पुलिस की सेटिंग से सागर में ढाई क्विंटल चांदी की तस्करी ! फजीहत के बाद जांच में जुटे अफसर

Edited By meena, Updated: 16 Sep, 2022 01:31 PM

two and a half quintals of silver smuggled into the sagar

सागर में चांदी के जेवरात की तस्करी का मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल, इस घटनाक्रम में शहर के कुछ पुलिसकर्मियों की भूमिका संदिग्ध हो सकती है। एसपी तरुण नायक के आदेश पर खुरई एसडीओपी सुमित केरकेट्टा ने इसकी बारीक टाइप की जांच शुरु कर दी है।

सागर(देवेंद्र कश्यप): सागर में चांदी के जेवरात की तस्करी का मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल, इस घटनाक्रम में शहर के कुछ पुलिसकर्मियों की भूमिका संदिग्ध हो सकती है। एसपी तरुण नायक के आदेश पर खुरई एसडीओपी सुमित केरकेट्टा ने इसकी बारीक टाइप की जांच शुरु कर दी है। चर्चाओं के अनुसार यह प्रकरण सोशल मीडिया पर कुछ पत्रकारों की चैटिंग के बाद एसपी नायक के संज्ञान में आया। इधर सागर एसपी तरुण नायक ने इस घटनाक्रम के बाद तथाकथित एसपी स्कवॉड को भी भंग कर संबंधित पुलिस थानों के लिए चलता कर दिया है।

वहीं सागर जिले के खुरई एसडीओपी केरकेट्टा को अधीनस्थ पुलिसकर्मियों के मोबाइल की लोकेशन, सीडीआर और मालथौन चेक पोस्ट के फुटेज की जांच कर रहे हैं। उनका कहना है कि तीन दिन में जांच पूरी कर लेंगे। चांदी की जब्ती करने शहर से हाई-वे पहुंचे थे!

PunjabKesari

पुलिस सूत्रों के अनुसार यह घटनाक्रम मालथौन थाना क्षेत्र जो उत्तरप्रदेश व मध्यप्रदेश की सीमा नेशनल हाई-वे का है। जहां तीन दिन पहले आधी रात को शहर से कुछ पुलिसकर्मी अचानक पहुंच गए। इनमें दो थानों के प्रभारी भी शामिल बताए जा रहे हैं। बहरहाल इन्होंने एक चार पहिया वाहन को रोका और उसकी चेकिंग की। सूत्रों के अनुसार यह वाहन दिल्ली-आगरा की तरफ से आ रहा था। जिसमें सागर के तथाकथित सराफा व्यवसायी सवार थे। चेक करने पर इनके पास से २.५० क्विंटल से अधिक चांदी के जेवरात मिले। पुलिस ने तत्काल इन व्यापारी-कम-तस्करों पर दबाव बनाया। उनसे एक मोटी रकम ऐंठ ली और उन्हें चांदी के साथ चलता कर दिया। चर्चाओं के अनुसार इनमें से एक व्यापारी पहले भी चांदी की तस्करी के मामले में पुलिस के हत्थे चढ़ चुका है। इसलिए यह सारा लेन-देन बड़े ही फ्रैंडली माहौल में निपटा दिया गया। इधर मीडियाकर्मियों को जैसे ही इस धर-पकड़ के खेल की जानकारी मिली तो उन्होंने मालथौन थाना प्रभारी से जानकारी मांगी। इस पूरे घटनाक्रम से अनभिज्ञ थाना प्रभारी ने आनन-फानन में वरिष्ठ अधिकारियों को मामले से वाकिफ कराया। एसपी ने प्रारंभिक पूछताछ के बाद स्कवॉड को चलता किया।

एसपी नायक ने इस प्रकरण के संज्ञान में आने के बाद संबंधित पुलिसकर्मियों से पूछताछ की है। इसके बाद उन्होंने मामला खुरई एसडीओपी केरकेट्टा को सौंप दिया है। इधर एसपी ने स्कवॉड में शामिल सिपाही प्रदीप शर्मा को वापस उसकी मूल पदस्थापना थाना महाराजपुर, आशीष गौतम को भानगढ़, मुकेश को शाहगढ़ और अमित चौबे को खुरई देहात के लिए रवाना कर दिया है। यहां बता दें कि एसपी ने इस तथाकथित स्क्वॉड का गठन बांदरी में हुए सरपंच अशोक चौबे हत्याकांड की जांच के लिए किया था। लेकिन इसके बाद ये पुलिस दल अन्य कार्रवाइयों में कभी संबंधित पुलिस थाने के साथ तो कभी स्वतंत्र रूप से ही कार्रवाई करने लगा। इस तथाकथित पुलिसिया करतूत की जानकारी मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा तक भी पहुंची तो उन्होंने सागर पुलिस अधीक्षक तरुण नायक को इस मामले की जांच के आदेश दिये है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!