कृष्ण जन्माष्टमी के दिन लावारिस हालत में मिला दो दिन का जन्मा बच्चा.. मंदिर में मासूम को छोड़ गया अज्ञात शख्स

Edited By Vikas Tiwari, Updated: 07 Sep, 2023 04:32 PM

two day old baby found in abandoned condition on krishna janmashtami

शिव मंदिर में जन्माष्टमी के मौके पर करीब दो दिन पूर्व जन्मा नवजात शिशु के लावारिश हालात में मिलने से क्षेत्र भर के लिए रहस्य बना हुआ है। तो वहीं इस घटना के बाद नगर के लोग इस बच्चे के मां-बाप को कोसते हुए और तरह-तरह के कयास लगाते नजर आ रहे हैं।...

छतरपुर (राजेश चौरसिया): छतरपुर जिले के राजनगर के शंकर जी मंदिर में एक अज्ञात शिशु मिला है। जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है। मामले की जानकारी लगाने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच में जुट गई है।

PunjabKesari, Ground dispute, relationship, nephew, uncle, shot dead, condition very serious, Mandla News, Madhya Pradesh News

शिव मंदिर में जन्माष्टमी के मौके पर करीब दो दिन पूर्व जन्मा नवजात शिशु के लावारिश हालात में मिलने से क्षेत्र भर के लिए रहस्य बना हुआ है। तो वहीं इस घटना के बाद नगर के लोग इस बच्चे के मां-बाप को कोसते हुए और तरह-तरह के कयास लगाते नजर आ रहे हैं। डॉक्टरों ने बताया कि बच्चा 2 दिन पहले का जन्मा हुआ है जिसके पैरों में हरे रंग की सिहाई से फिंगर प्रिंट और हॉस्पिटल में जन्मे की पहचान से चिन्हित है। नवजात शिशु की लावारिस हालत में मिलने से सनसनी फैल गई।

PunjabKesari, Ground dispute, relationship, nephew, uncle, shot dead, condition very serious, Mandla News, Madhya Pradesh News

नवजात बच्चे की आंखों में थोड़ा इंनफेक्शन है। बाकी देखने से स्वस्थ दिखाई दे रहा है। लेकिन बच्चे को शिव मंदिर में कौन कब क्यों और किसलिये छोड़ गया है इस बात की जानकारी अब तक नहीं लग सकी सब अज्ञात है। राजनगर नगर परिषद के उपाध्यक्ष रानी रामप्रताप दीक्षित के द्वारा अस्पताल में पहुंचकर मामले की जानकारी प्राप्त की। बच्चे को स्वास्थ के दृष्टिकोण से छतरपुर जिला चिकित्सालय भेज दिया गया है। नवजात बच्चे को स्वास्थ्य विभाग की टीम डॉ.मेहबूब सलमान, सन्तोषी यादव, प्रज्ञा साहू, कमलेश रैकवार एवं राजनगर पुलिस टीम के द्वारा  छतरपुर के जिला अस्पताल लाया गया। जिसे जिला अस्पताल के SNCU वार्ड में आब्जर्वेशन के लिए रखा गया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!