Edited By Himansh sharma, Updated: 16 Oct, 2024 12:11 PM
माता बसैया क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कोतवार डैम में दो नाबालिग छात्रों की डूबने से मौत हो गई है
मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में आने वाले माता बसैया क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कोतवार डैम में दो नाबालिग छात्रों की डूबने से मौत हो गई है। दोनों नहाने के लिए गए थे इसी दौरान एक नाबालिग डूबने लगा तो दूसरा उसे बचाने के लिए पानी में गया और वह भी डूब गया, यह घटना मंगलवार की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार माता बसैया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ताजी बसई गांव में शमसुद्दीन मोहम्मद तथा आरिफ मोहम्मद का परिवार रहता है।
शमसुद्दीन मोहम्मद का बेटा समीर मोहम्मद और आरिफ मोहम्मद का बेटा अतीक मोहम्मद दोनों दोस्त हैं और दोनों डैम में नहाने के लिए गए थे। यहां पर दोनों की डूबने से मौत हो गई, गोताखोरों की मदद से शवों को बाहर निकलवाया गया, माता बसैया थाना पुलिस सूचना पर मौके पर पहुंच गई थी और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपकर मामले की जांच शुरू कर दी है।