पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कहा - शराब और खनन माफिया को नहीं छोडूंगी, 2024 में चुनाव लड़ने की जताई इच्छा...

Edited By Himansh sharma, Updated: 30 Nov, 2023 05:43 PM

uma bharti expressed her desire to contest elections in 2024

पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कहा है कि वह अवैध खनन के खिलाफ मुहिम शुरू करने के लिए जा रही हैं।

भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में मतगणना के लिए कुछ ही दिन बचे हैं। इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कहा है कि वह अवैध खनन के खिलाफ मुहिम शुरू करने के लिए जा रही हैं। उमा भारती का कहना है कि अगर भाजपा सरकार मध्य प्रदेश में बनी तो मैं मुख्यमंत्री से सबसे पहले अवैध खनन को रोकने के लिए बात करूंगी और अगर अवैध खनन नहीं रुकेगा तो मैं फिर खुल कर बोलूंगी।


उमा भारती का कहना है कि शासन प्रशासन सत्ता खनन माफिया के सामने कुछ नहीं कर रहे लेकिन अब मुझे लट्ठ लेकर खड़ा होना पड़ेगा, इसी के साथ उमा भारती ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ भी की है। उमा भारती ने कहा है कि शराब माफिया और खनन माफियाओं पर कंट्रोल करने की जरूरत है। लेकिन हमें इससे पहले पार्टी के खर्चे कंट्रोल करने हैं क्योंकि जब मुख्यमंत्री और मंत्रियों के बड़े-बड़े पंडाल बनते हैं इसमें 1 हजार रुपए प्रति प्लेट के हिसाब से खाना भी होता है यह किसी के घर से आता है क्या? इसे खनिज माफिया और शराब माफिया ही खर्च करते हैं।


उमा भारती ने 2024 में चुनाव लड़ने की जताई इच्छा


उमा भारती ने कहा है कि मैने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी और उनसे मैंने कहा था कि मुझे संगठन में जगह दीजिए लेकिन मध्य प्रदेश के चुनाव के बाद इसी के साथ उन्होंने कहा कि मैंने साफ कह दिया है कि 2024 का चुनाव मुझे लड़ना है विधानसभा चुनाव के पहले जिम्मेदारी को लेकर मैंने मना किया था ताकि किसी को यह ना लगे की किसी खास वर्ग को फायदा पहुंचाने के लिए मुझे जिम्मेदारी दी गई है। इसी के साथ उमा भारती ने मध्य प्रदेश में फिर भाजपा सरकार बनने का दावा भी किया है।


प्रधानमंत्री मोदी की जमकर की तारीफ


पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने एक सवाल के जवाब में कहा कि मोदी जी पर कोई संकट आएगा ही नहीं जब कभी ऐसा हुआ तो सबसे पहले जान की बाजी मैं लगा दूंगी... इसी दौरान उन्होंने कहा कि मोदी जी को लंबे समय तक प्रधानमंत्री रहना चाहिए।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!