Edited By meena, Updated: 07 Dec, 2024 03:29 PM
गुना में कैंट थाना क्षेत्र के बिलौनिया बायपास पर एक युवक को उसी के चाचा ने चार पहिया वाहन से कुचलकर मौत के घाट उतार दिया...
गुना (मिस्बाह नूर) : गुना में कैंट थाना क्षेत्र के बिलौनिया बायपास पर एक युवक को उसी के चाचा ने चार पहिया वाहन से कुचलकर मौत के घाट उतार दिया। दोनों के बीच गाड़ी के मालिकाना हक को लेकर विवाद चल रहा था। घटना शुक्रवार शाम करीब 4.30 बजे की बताई जा रही है। जब बदरवास की ओर से गुना आ रहे बिजरौनी निवासी अरविंद किरार को गुना की भार्गव कॉलोनी में रहने वाले कृष्णा उर्फ और बालकृष्ण किरार ने रोकने का प्रयास किया। दोनों की चलती गाड़ी के स्टेयरिंग पर झूमाझटकी हुई। अरविंद किरार ने गाड़ी रोकने की बजाए बालकृष्ण को धक्का दे दिया और उसके ऊपर से गाड़ी निकालकर भाग गया।
इस घटनाक्रम के प्रत्यक्षदर्शी और बालकृष्ण के दोस्त विंध्याचल कॉलोनी में रहने वाले अखिलेश श्रीवास्तव ने पुलिस और परिजनों को आंखों देख हाल सुनाते हुए बताया कि बालकृष्ण और अरविंद किरार के बीच गाड़ी के मालिकाना हक को लेकर कई दिनों से विवाद चल रहा था। दरअसल, जिस गाड़ी को अरविंद किरार चला रहा था। वह बालकृष्ण के पिता के नाम पर थी, जिनकी मौत कुछ समय पहले हो चुकी है। भतीजा बालकृष्ण चाहता था कि चाचा अरविंद किरार उसके पिता के नाम पर खरीदी गई तूफान गाड़ी क्रमांक एमपी 08 बीए 2090 उसे वापस कर दे। शुक्रवार को उसे जानकारी मिली कि अरविंद गाड़ी लेकर गुना की तरफ आ रहा है तो वह अपने दोस्त के साथ बिलोनिया बायपास स्थित दो खंभा पर पहुंच गया। बालकृष्ण ने गाड़ी रुकवाने का प्रयास किया, लेकिन अरविंद ने पहले उसे धक्का मारा। इसके बाद अरविंद गाड़ी के नीचे आ गया तो उसे बेरहमी के साथ रौंदा हुआ भाग गया। कैंट पुलिस ने प्रत्यक्षदर्शी और बालकृष्ण के दोस्त अखिलेश श्रीवास्तव की शिकायत पर आरोपी अरविंद किरार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और जघन्य वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी की तलाश की जा रही है।