अचानक बढ़ने लगे वायरल फीवर के मरीज, एक-एक बेड पर 3-3 बच्चे भर्ती

Edited By Vikas Tiwari, Updated: 08 Sep, 2021 02:15 PM

viral fever patients suddenly started increasing

उमस भरी गर्मी के चलते ग्वालियर जिले में इन दिनों वायरल बीमारियां अपना असर दिखा रही हैं। इनसे बच्चे भी अछूते नहीं हैं। कमलाराजा अस्पताल के पीडियाट्रिक वार्ड में क्षमता 170से अधिक बच्चे भर्ती होने से एक बेड पर तीन-तीन बच्चों का इलाज भी करना पड़ रहा है।

ग्वालियर (अंकुर जैन): उमस भरी गर्मी के चलते ग्वालियर जिले में इन दिनों वायरल बीमारियां अपना असर दिखा रही हैं। इनसे बच्चे भी अछूते नहीं हैं। कमलाराजा अस्पताल के पीडियाट्रिक वार्ड में क्षमता 170से अधिक बच्चे भर्ती होने से एक बेड पर तीन-तीन बच्चों का इलाज भी करना पड़ रहा है।

PunjabKesari, Viral Fever, Madhya Pradesh, Gwalior, Jayarogya Hospital

जयारोग्य अस्पताल की ओपीडी इलाज के लिए पहुंचे लोगों की संख्या लगातार दूसरे दिन 3200 के पार रही। इनमें 188 बच्चे शामिल हैं। डॉक्टरों के अनुमान के मुताबिक शहर में एक हजार से अधिक बच्चे बीमार हैं। इनमें से 70 से 80% वायरल की चपेट में हैं। बच्चों की संख्या अब इतनी ज्यादा हो गई है कि एक ही बेड पर तीन तीन बच्चे एडमिट हैं। वहीं जिले के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनीष शर्मा का कहना है कि यह वायरल फीवर है। यह सही बात है कि एकदम से तेजी आई है। फिर भी डरने की कोई बात नही है। क्योंकि अभी तक किसी भी तरह के कोई खतरनाक लक्षण बच्चों में पाएं नहीं जा रहे। इसलिए कोई टेंशन की बात नहीं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!