Edited By Himansh sharma, Updated: 21 Sep, 2024 11:51 PM
शिवपुरी जिले में आने वाले अमोला थाना क्षेत्र के सिरसौद गांव में शनिवार को दुकान का छज्जा गिर गया
शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में आने वाले अमोला थाना क्षेत्र के सिरसौद गांव में शनिवार को दुकान का छज्जा गिर गया, आपको बता दें की मलबे की चपेट में आने से एक 26 साल के युवक की दर्दनाक मौत हो गई है। अमोला पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सिरसौद गांव में भुनिया होटल के पास प्रदीप लोधी रहते थे। शनिवार को शाम को प्रदीप घर के बाहर से निकल रहे थे तभी अचानक दुकान का छज्जा उनके ऊपर गिर गया और मलबे में प्रदीप दब गए।
घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने मलबे में दबे प्रदीप को बाहर निकाला और करेरा के अस्पताल लेकर पहुंचे यहां पर डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया, मामले की सूचना पर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया और मामले की जांच शुरू कर दी आपको बता दें कि प्रदीप की 3 साल पहले ही शादी हुई थी।