इंदौर के युवाओं ने अयोध्या में राम मंदिर परिसर में बनाई व्हाइट टॉपिंग तकनीक से सड़क, 25 साल तक नहीं करना पड़ेगा मेंटेनेंस का खर्च

Edited By meena, Updated: 19 Jan, 2024 07:03 PM

youth of indore built road with white topping technique

देश के युवा जो चाह ले वह कर सकते है और इंदौर के युवाओं ने वह करके दिखाया...

इंदौर(सचिन बहरानी): देश के युवा जो चाह ले वह कर सकते है और इंदौर के युवाओं ने वह करके दिखाया। पहले दिमाग में ख्याल आया फिर उसे आईआईटी खड़कपुर में वैज्ञानिकों के साथ एक प्रयोग किया उनका उद्देश्य था कि जनता की टैक्स का पैसा भी बचे और काम भी मजबूत हो और उन्होंने और उनके साथियों ने करके दिखाया अब आप सोच रहे होंगे ऐसा क्या किया तो आइए हम बताते है।

PunjabKesari

इंदौर रहने वाले बलबीर सिंह और रणबीर सिंह ने आईआईटी खड़कपुर के वैज्ञानिकों के साथ मिल कर सड़क बनाने को लेकर एक प्रयोग किया जिससे जनता के टेक्स का और सरकार का पैसा बचे साथ ही सड़क भी जल्दी बन कर तैयार जो जाए जिससे ज्यादा समय तक सड़क बनाने में समय खराब ना हो और तो और ज्यादा समय तक सड़क निर्माण के दौरान आम जन परेशान ना उसको लेकर व्हाइट टॉपिंग तकनीकी का इस्तेमाल किया और सड़क तैयार की जिसको बनने के बाद 25 साल तक कोई भी मेंटेनेंस का खर्च नहीं लगता।

PunjabKesari

इस सड़क की मजबूती सीमेंट कंक्रीट से दोगुना मजबूती रहे और इंदौरी युवाओं का यह प्रयोग कारगर साबित हुआ जिसके बाद उन्होंने सबसे पहले श्री राम की नगरी अयोध्या में हनुमान गड़ी से राम मंदिर तक की 800 मीटर सड़क का निर्माण इसी तकनीक से किया। इस पूरे काम को लेकर सड़क बनाने वाले युवा बलबीर सिंह ने बताया कि यह तकनीक तो वैसे पुरानी है पर हमने इसका आईआईटी खड़गपुर के साथ प्रयोग कर अयोध्या में बनाई है। इसकी खासियत यह है कि जो नॉर्मल सीमेंट कंक्रीट सड़क होती है। उसे बनाने में समय भी जाता है और बनवाई मोटी होती है और जो शहर को जरूरत होती है वह जल्द इस टेक्नोलॉजी से पूरा कर देती है।

PunjabKesari

बलबीर ने आगे बताया कि सड़क बनने के बाद 28 दिन तक उस पर से ट्रैफिक को नहीं छोड़ा जाता पर इस टेक्नोलॉजी से निर्मित सड़क तैयार होने के बाद कम समय में ट्रैफिक शुरू किया जा सकता है। जब लागत को लेकर पूछा गया तो उन्होंने बताया कि शुरू में तो थोड़ी ज्यादा है पर जैसे हम 20 से 25 साल के मेंटेनेंस का खर्च देखे तो उसके मुकाबले बहुत कम आता है। इस प्रोजेक्ट के बाद रणबीर और बलबिर सिंह की कंपनी देवकली इंफ्रा को उत्तरप्रदेश के अलावा गुजरात के भी प्रोजेक्ट मिले है जिस पर वह काम कर रहे हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!