Edited By meena, Updated: 20 Aug, 2024 12:41 PM
मध्य प्रदेश में एक बार फिर झमाझम बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने 9 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है...
भोपाल : मध्य प्रदेश में एक बार फिर झमाझम बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने 9 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं कई जिलों में हल्की बारिश की चेतावनी दी गई है। मौसम विभाग ने अशोक नगर, छतरपुर, सतना, बालाघाट, धार, खंडवा और बुराहनपुर में बारिश का अलर्ट जारी किया है। बताया जा रहा है कि लो प्रेशर एरिया एक्टिव होने के चलते तेज बारिश होगी।
प्रदेश में हो चुकी 76 प्रतिशत बारिश
बता दें कि प्रदेश भर में अभी तक इस मानसून सीजन की 28.5 इंच यानी 76 प्रतिशत से अधिक बारिश हो चुकी है। प्रदेश के 20 जिलों में 762 मिमी से अधिक बारिश हो चुकी है। मंडला में सबसे ज्यादा 1067 मिमी पानी गिरा है। इसके बाद सिवनी में 1041.4, भोपाल में 838 मिमी बारिश हो चुकी है।
3 से 4 दिन भारी बारिश की संभावना
मौसम विभाग की मानें तो 20- 22 अगस्त को मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है। 21-22 अगस्त को मुरैना, ग्वालियर, पन्ना, सिवनी और बालाघाट में तेज बारिश हो सकती है। भोपाल, उज्जैन, इंदौर, जबलपुर समेत अन्य जिलों में हल्की बारिश और गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होगी। इस दौरान अधिकतम तापमान 30 से 32 डिसे और न्यूनतम तापमान 26 से 27 डिसे के बीच बना रहेगा। 23-24 अगस्त से फिर मौसम में परिवर्तन आएगा और मानसून के कमजोर होते ही वर्षा की गतिविधियों में भी कमी आएगी।
एमपी मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि सतना, पन्ना, बालाघाट, खंडवा और बड़वानी में तेज बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है। सीहोर, देवास और इंदौर में मध्यम बारिश और सिंगरौली, बैतूल, नर्मदापुरम, रायसेन, आगर, उज्जैन,धार, झाबुआ ,रतलाम, हरदा, खंडवा, खरगोन, भोपाल, राजगढ़, शाजापुर में हल्की बारिश होने की संभावना है। बुरहानपुर, अशोकनगर, खंडवा, छतरपुर, देवास, सतना, खरगोन, बालाघाट, धार में भी भारी बारिश के आसार है।