Edited By meena, Updated: 23 Dec, 2024 08:10 PM
मध्य प्रदेश में आरटीओ के कॉन्स्टेबल रहे सौरभ शर्मा के यहां हुई कार्रवाई के बारे में जानकारी देते हुए लोकायुक्त की टीम ने बताया कि सौरभ शर्मा, शरद जायसवाल और चेतन गौर को आरोपी बनाया है...
भोपाल : मध्य प्रदेश में आरटीओ के कॉन्स्टेबल रहे सौरभ शर्मा के यहां हुई कार्रवाई के बारे में जानकारी देते हुए लोकायुक्त की टीम ने बताया कि सौरभ शर्मा, शरद जायसवाल और चेतन गौर को आरोपी बनाया है। इनके ठिकानों पर हुई छापेमारी में लगभग 8000 करोड़ रुपए की संपत्ति बरामद हुई है। सौरभ शर्मा की पत्नी, मां, दोस्त शरद जायसवाल और चेतन सिंह गौर को सम्मन जारी कर दिया गया है। मामले की जांच के लिए 3 सदस्यीय कमेटी गठित कर दी गई है। DSP वीरेंद्र सिंह, इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर इसकी जांच करेंगे। इस केस की हवाला एंगल से भी जांच की जाएगी। आरोपियों के बैंक खातों को भी खंगाला जाएगा। लोकायुक्त को अभी भी जानकारी नहीं कि सौरभ है कहां है। उसकी तलाश की जा रही है। इस मामले में हवाला के एंगल से जांच की जा सकती है।
बता दें कि लोकायुक्त को छापेमारी में सौरभ शर्मा के घर, मध्यप्रदेश और देश के अलग-अलग इलाकों में संपत्ति कई दस्तावेज मिले हैं। वहीं भोपाल में ही करोड़ों की संपत्ति, सोने के बिस्किट और कई किलो चांदी मिली है। वहीं भोपाल में मिली लावारिस इनोवा कार में मिले सोने और कैश के बारे में जानकारी के लिए लोकायुक्त आईटी को चिट्ठी लिखेगा। इसके साथ ही सौरभ शर्मा और उसके सहयोगी चेतन गौर के खिलाफ ईडी ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।