महाकाल के दर्शन करने उज्जैन पहुंचे अनुराग ठाकुर, धोती, सोला पहनकर गर्भगृह से किए दर्शन

Edited By meena, Updated: 09 Jan, 2023 12:06 PM

union minister anurag thakur reached ujjain to visit mahakal

उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर के दर्शन के लिए खेल, युवा और सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर उज्जैन पहुंचे। उन्होंने धोती, सोला पहनकर महाकाल मंदिर के गर्भ गृह में पहुंचकर भगवान का आशीर्वाद लिया और महाकाल लोक का निरीक्षण

उज्जैन (विशाल ठाकुर): उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर के दर्शन के लिए खेल, युवा और सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर उज्जैन पहुंचे। उन्होंने धोती, सोला पहनकर महाकाल मंदिर के गर्भ गृह में पहुंचकर भगवान का आशीर्वाद लिया और महाकाल लोक का निरीक्षण किया। वे रविवार रात करीब 9 बजे सड़क मार्ग से सीधे महाकाल मंदिर पहुंचे।

PunjabKesari

दरअसल वे इंदौर में चल रहे प्रवासी भारतीय सम्मेलन में हिस्सा लेने आए हैं। वे रविवार रात करीब 9 बजे सड़क मार्ग से सीधे महाकाल मंदिर पहुंचे। उन्होंने महाकाल लोक की भव्यता और सुंदरता की सराहना की और फेस टू के निर्माण के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि महाकाल लोक बनने के पहले जो लोग यहां आए थे जिस स्थान पर पहले संकरे रास्ते, मिट्टी और पॉल्यूशन हुआ करता था। वह आज इतने सुंदर रूप में निखर गया है यह देखकर सब हैरान हो रहे हैं।

PunjabKesari

निरीक्षण करते हुए उन्होंने कहा कि महाकाल लोक का भारत में बनना हम सभी के लिए एक गौरव की बात है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि महाकाल लोक ना केवल आकर्षण का केंद्र है बल्कि इससे आसपास के लोगों को रोजगार के अवसर भी प्राप्त हुए हैं। इसके लिए उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मध्य प्रदेश सरकार का आभार भी प्रकट किया। करीब 10 मिनिट तक पूजन करने के पश्चात वे वापस इंदौर के लिए रवाना हो गए।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!