Edited By meena, Updated: 28 Aug, 2024 07:49 PM
छतरपुर हरपालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सरसेड गांव के 13 साल के युवक की लहचूरा डैम में डूबने से मौत हो गई...
छतरपुर (राजेश चौरसिया) : छतरपुर हरपालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सरसेड गांव के 13 साल के युवक की लहचूरा डैम में डूबने से मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, बीते दिन युवक डैम में नहाने आया था, जब बहुत देर तक घर नहीं लौटा परिजनों में थाने में शिकायत दर्ज कराई।
इसके बाद बीस सदस्यीय दल ने धंसान नदी में रेस्क्यू चलाया, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद यूपी के महोबकंठ थाना पुलिस ने गोताखोरों का बुला कर युवक का रेस्क्यू कर युवक का शव नदी से निकाला। मासूम की मौत के बाद परिजनों मे मातम पसरा हुआ है।