MP-UP सीमा पर युवक की हादसे में मौत, दो राज्यों के विवाद में ढ़ाई घंटे सड़क पर पड़ा रहा शव

Edited By meena, Updated: 06 Jan, 2025 04:29 PM

27 year old youth dies in road accident on mp up border

मध्य प्रदेश उतरप्रदेश राज्य की सीमा पर एक मजदूर की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई...

छतरपुर : मध्य प्रदेश उतरप्रदेश राज्य की सीमा पर एक मजदूर की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई। लेकिन मामला दोनों राज्यों की सीमा का था इसलिए मजदूर का शव लावारिस हालत में पड़ा रहा। ऐसे में एमपीयूपी थानों की सीमा विवाद के चलते मृतक के परिजनों ने हाइवे पर करीब 2 घंटे से अधिक समय से ज़ाम लगा दिया। सीमाओं से एमपीयूपी राज्यों की थाना पुलिस का वरिष्ठ अधिकारियों के निर्दश के बाद सीमा विवाद का हल निकला और मौके पर पहुंचकर हाइवे पर ज़ाम खुलवाया।

PunjabKesari

जानकारी के मुताबिक, 27 वर्षीय रोहित अहिरवार की सड़क क्रॉस करते समय अज्ञात वाहन की टक्कर से दर्दनाक मौत हो गई। यूपी के महोबकंठ थाना क्षेत्र की सौरा चौकी की महज चंद कदमों की दूरी पर घंटों पड़ी रही लाश पर थाना क्षेत्र की सीमा विवाद के चलते दोनों राज्यों की पुलिस एक दूसरे की सीमा में घटना होकर मामले को टालती रही। आखिर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर हरपालपुर थाना टीआई पुष्पक शर्मा ने मौके पर पहुंच कर ज़ाम खुलवा कर सड़क दुर्घटना के मामले में पंचनामा बना कर मर्ग कायम कर हादसे की जांच शुरू कर दी।

PunjabKesari

वही हरपालपुर थाना पुलिस का कहना है कि बीते कई दिनों से यूपी की सौरा चौकी पुलिस द्वारा एमपी सीमा के हाइवे पर वाहन चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली की जा रही हैं। कई बार मना करने के बाद भी अवैध रूप एमपी सीमा में वाहन की जांच के नाम लोगों को परेशान कर अवैध उगाही करते हैं। जो नियम अनुसार गलत हैं। मध्यप्रदेश पुलिस हमेशा जनसेवक के रुप काम करती हैं। टीआई पुष्पक शर्मा ने बताया उनको पता नहीं था उनकी सीमा में ये यूपी की सौरा चौकी के समाने की सड़क उनके थाना क्षेत्र में आती है। जैसे ही जानकारी लगी तत्काल  थाना पुलिस द्वारा आकर कार्रवाई की गई। यहां यूपी पुलिस वाहन चैकिंग के अलावा सब करती है, इसलिए हम यूपी थाना समझ रहे थे।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Lucknow Super Giants

    Royal Challengers Bengaluru

    Teams will be announced at the toss

    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!