Edited By Himansh sharma, Updated: 12 Jan, 2025 11:06 AM
बैतूल में झूले से गिर गया 3 महीने का बालक
बैतूल। (रामकिशोर पवार): मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के ग्राम पाटरैयत में झूले से अचानक तीन माह का बालक नीचे गिर गया, जिसमें बालक को सर में गंभीर चोट आई थी। जिसकी जिला अस्पताल के पीआईसीयू वार्ड में इलाज के दौरान मौत हो गई। फिलहाल बालक के शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। नवनीत पिता जगदीश नावडे उम्र 3 माह निवासी ग्राम पाटरैयत थाना चिचोली शनिवार शाम 7 बजे के करीब बालक सो रहा था तो परिजनों ने बालक को झूले में डाल दिया और सब अपना - अपना काम करने लगे इसी दौरान बालक अचानक झूले से नीचे गिर गया, जिसमें बालक के सर में गंभीर चोट आई थी।
घटना के बाद जैसे ही बालक के रोने की आवाज परिजनों ने सुनी तो सभी लोग बालक के पास पहुंचे और परिजनों ने बालक को पहले गंभीर हालत में भीमपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया था। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद बालक को 108 एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल बैतूल रेफर कर दिया गया था, जहां मासूम बालक की पीआईसीयू वार्ड में शनिवार सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई।
बालक के पिता जगदीश ड्राइवरी का काम करता है और उनके दो बच्चे है एक बालक 3 वर्ष का और छोटा बालक तीन माह का। जिसमें 3 माह के बालक की झूले से गिरने से मौत हो गई। फिलहाल बालक के शव का शनिवार जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।