Edited By Himansh sharma, Updated: 02 Jan, 2025 12:36 PM
बालाघाट में सेल्फी लेते समय आ गई ट्रेन,एक व्यक्ति की मौत
बालाघाट। सेल्फी और फोटोग्राफी का शौक..एक लड़के की जिंदगी पर भारी पड़ गया, अचानक आई ट्रेन तो रेलवे पुल से अनियंत्रित होकर गिरने से उसकी मौत हो गई। नये साल के पहले दिन परिवार में मातम छा गया जानकारी के अनुसार नगर के कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत शाम 5 बजे गर्रा रेलवे पुल पर एक 16 वर्षीय युवक की ट्रेन के किनारे असंतुलित होकर गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई। जिसे गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बता दें कि मृतक युवक अभयराज पिता अमरराज बंशकार निवासी वार्ड नं 28 सरस्वती नगर बालाघाट अपने दो दोस्त अमन सोनेकर और अजित राहंगडाले के साथ घूमने गया था। तभी वे लोग फोटो खींचने के लिए गर्रा रेलवे पुल के ऊपर गए थे और फोटो खींच रहे थे।
तभी बालाघाट की ओर से अचानक से ट्रेन आ गई और तेज रफ्तार ट्रेन की हवा से युवक असंतुलित होकर ट्रैक के किनारे पड़ी गिट्टी में गिर गया। जिसके बाद युवक को 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिजनों में मातम छा गया है, वहीं ये घटना सबक है उन लोगों के लिए जो सेल्फी या फोटोग्राफी के दौरान जिंदगी भी दांव पर लगा देते है।