Edited By Himansh sharma, Updated: 02 Jan, 2025 06:24 PM
मैहर में ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर ,एक व्यक्ति की मौत
मैहर। मध्य प्रदेश के मैहर जिले में सतना रीवा स्टेट हाईवे पर गुरुवार की दोपहर को ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई है, युवक के पिता गंभीर रूप से घायल हैं जिनको रीवा के संजय गांधी अस्पताल में रेफर किया गया है। वहीं बहन को सतना के जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है, प्राप्त जानकारी के अनुसार कृपालपुर का रहने वाला रघुनंदन अपने बेटे पूरन और बेटी गीता के साथ सतना आए थे।
यहां आईटीआई के पास खाद वितरण की पर्ची लेकर बाइक से वापस घर पर जा रहे थे। तभी दोपहर को माधवगढ़ पुरानिया रोड़ स्थित अंबेडकर स्कूल के पास पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी, इस हादसे में पूरन की मौके पर ही मौत हो गई रघुनंदन को रीवा रेफर किया गया है कोलगवां पुलिस आरोपी ट्रक चालक की तलाश कर रही है।