Edited By Himansh sharma, Updated: 03 Jan, 2025 09:21 PM
बाइक की आमने-सामने भिड़ंत हो जाने से तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई
छतरपुर। (राजेश चौरसिया): मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के बड़ामलहरा में थाना क्षेत्र में सागर-कानपुर हाईवे पर दो बाइक की आमने-सामने भिड़ंत हो जाने से तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायल युवकों को बड़ामलहरा में प्राथमिक उपचार दिए जाने के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया था, जहां उनका इलाज चल रहा है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बड़ामलहरा थाना क्षेत्र के ग्राम धनगुवां का रहने वाला 27 वर्षीय पवन पुत्र कमला अहिरवार अपने साथी 26 वर्षीय ऊदल पुत्र खड़ियां अहिरवार और 16 वर्षीय राजेन्द्र पुत्र मोहन अहिरवार के साथ बाइक से बड़ामलहरा आया था। काम खत्म करने के बाद तीनों अपने गांव धनगुवां जा रहे थे।
वहीं दूसरी बाइक पर दमोह निवासी 27 वर्षीय जीतेन्द्र मुंडा अपने 38 वर्षीय दोस्त राहुल राय के साथ बड़ामलहरा की ओर आ रहा था। सड़वा पावर हाउस के पास दोनों बाइक तेज रफ्तार के चलते अपास में टकरा गईं और पवन, ऊदल तथा राहुल राय की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी। वहीं राजेन्द्र और जीतेन्द्र गंभीर रूप से घायल हुए थे, जिन्हें मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा बड़ामलहरा अस्पताल पहुंचाया गया। बड़ामलहरा अस्पताल में डॉ.रवि पालीवाल ने दोनों को प्राथमिक उपचार देने के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया।