Edited By Himansh sharma, Updated: 03 Jan, 2025 12:55 PM
अमोलपुरा गांव के पास बाइक सवार दो छात्रों को ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी घटना गुरुवार की है।
मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में नगरा थाना क्षेत्र में आने वाले अमोलपुरा गांव के पास बाइक सवार दो छात्रों को ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी घटना गुरुवार की है। दोनों ही छात्र पोरसा कस्बे में ही कोचिंग पढ़ने के लिए गए थे। इसके बाद दोनों अमोलपुरा क्षेत्र में स्थित माता मंदिर पर दर्शन करने जा रहे थे। तभी अचानक ट्रैक्टर ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी।
प्राप्त जानकारी केअनुसार भिंड के रहने वाले अरविंद उम्र 17 साल और सब्जी मंडी निवासी दुर्गेश पुत्र नरेश अग्रवाल उम्र 17 साल दोनों ही बाइक से कस्बे में ही कोचिंग पढ़ने के लिए गए थे। कोचिंग के बाद दोनों अमोलपुरा के पास माता मंदिर पर दर्शन करने के लिए जा रहे थे। इसी बीच सड़क पर तेज रफ्तार में आए ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मार दी।
दोनों ही छात्रों की दर्दनाक मौत हो गई। तत्काल पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और छात्रों के शवों को पोरसा पीएम हाउस भिजवाया। सूचना पर परिजन और अन्य ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए थे। परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है।