Edited By Himansh sharma, Updated: 28 Dec, 2024 03:33 PM
भीषण सड़क हादसे में एक नाबालिग आदिवासी बच्ची की मौत का मामला सामने आया है।
छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में रफ्तार के कहर से भीषण सड़क हादसे में एक नाबालिग आदिवासी बच्ची की मौत का मामला सामने आया है। जहां तेज रफ्तार ट्रक ट्राला अनियंत्रित होकर सड़क किनारे दुकान में जाकर घुस गया, जिस में एक नाबालिग बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई है। बच्ची का पिता भी इस हादसे में घायल हुआ है, तो वहीं कई लोग अपनी जान बचाकर भाग गए वरना वह भी हादसे का शिकार हो जाते।
घटना छतरपुर शहर सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के सागर कानपुर रोड़ महोबा रोड महतों पेट्रोल पंप के पास की है। घटना और मामले की जानकारी लगने पर टीआई अरविन्द्र कूजुर और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई थी, शव को उठाकर PM के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया और पंचनामा बनाकर मामले की जांच और कार्रवाई में जुट गई है।