Edited By Himansh sharma, Updated: 28 Dec, 2024 12:11 AM
सीहोर जिले के ग्राम मानपुर में स्थित तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई है।
सीहोर। (धर्मेंद्र राय): मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के ग्राम मानपुर में स्थित तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई है। मामले में मंडी थाना पुलिस ने मार्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार सीहोर जिले के मंडी थाना क्षेत्र अंतर्ग ग्राम मानपुर आता है, जहां आज दो नाबालिग बच्चे तालाब में नहाने गए थे। इसी दौरान उनकी डूबने से मौत हो गई है। बताया गया है कि यह दोनों बच्चे ग्राम मानपुर में स्थित तालाब में नहाने के लिए गए थे, जब काफी देर तक बच्चे ग्राम में नजर नहीं आए तो लोगों ने उनकी खोजबीन की, तब लोगों को पता चला कि तालाब में दो बच्चे डूब गए हैं।
बताया गया है कि 12 वर्षीय अनमोल इंदौर का रहने वाला है जो अपने रिश्तेदार के यहां ग्राम मानपुर आया हुआ था। मंडी थाना प्रभारी माया सिंह ने बताया कि 12 वर्षीय अनमोल और 12 वर्षीय रितिक मानपुर के तालाब में नहाने के लिए गए थे। इसी दौरान संभवत: वह गहरे पानी में चले गए होंगे, जिसके कारण उनकी डूबने से मौत हो गई है। ग्राम से सूचना मिलने के बाद पुलिस मानपुर तालाब पहुंची और दोनों मृतक बच्चों के शवों को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।