Edited By Himansh sharma, Updated: 26 Dec, 2024 09:53 PM
छतरपुर में गुरुवार की दोपहर 1 बजे जिला अस्पताल से एक मामला सामने आया है
छतरपुर। (राजेश चौरसिया): मध्य प्रदेश के छतरपुर में गुरुवार की दोपहर 1 बजे जिला अस्पताल से एक मामला सामने आया है, जिसमें 8वीं क्लास में पढऩे वाली एक 16 वर्षीय नाबालिग लड़की ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है। मंगलवार की शाम को वह घर पर अकेली थी तभी उसने जहरीला पदार्थ खा लिया था उसे इलाज के लिए मंगलवार की रात में अस्पताल लेकर आए थे बुधवार की रात में उसकी हालत बिगड़ी उसे प्राइवेट अस्पताल में भर्ती किया गया। जहां गुरुवार की सुबह उसकी मौत हो गई। दोपहर में उसका जिला अस्पताल चौकी पुलिस ने पंचनामा बनाया और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया वहीं थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार गीता पिता अंतू कुशवाहा उम्र 16 साल निवासी ग्राम सादनी की रहने वाली है। वह गांव के ही स्कूल में 8वीं क्लास में पढ़ाई कर रही थी कुछ समय से वह मिर्गी की बीमारी से ग्रसित थी जिसके लिए परिवार के लोगों ने बागेश्वर धाम में झाड़ फूंक कराई थी, उसको आराम भी लगा था मंगलवार की शाम को उसकी हालत बिगड़ी उसे उल्टियां आ रही थी सभी लोग खेत पर काम करने गए थे शाम को एक छोटी लड़की ने जानकारी दी। उसे इलाज के लिए टैक्सी से जिला अस्पताल में भर्ती किया लेकिन उसकी हालत में सुधार नहीं हुआ।
बुधवार की रात उसकी हालत बिगड़ी तो उसे छतरपुर के एक प्राइवेट अस्पताल में ले गए जहां इलाज के दौरान गुरुवार की दोपहर उसकी मौत हो गई। वहीं गुरुवार की दोपहर जिला अस्पताल चौकी पुलिस ने पंचनामा बनाकर मृतक का पोस्टमार्टम कराया और बॉडी परिजनों को सौंप दी। सटई थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।