छतरपुर में कोदो की रोटी खाने से एक ही परिवार के चार लोग बीमार

Edited By Himansh sharma, Updated: 13 Dec, 2024 12:14 AM

four people fell ill after eating kodo roti in chhatarpur

छतरपुर में कोदो की रोटी खाने से चार लोग बीमार

छतरपुर। (राजेश चौरसिया): खाने के शौकीन कभी चावल की रोटी तो कभी कोदों की रोटी का सेवन करते हैं,लेकिन एक परिवार के लिए यह शौक जानलेवा साबित हुआ, बकस्वाहा नगर के वार्ड नंबर 9 में एक ही परिवार के चार लोग कोदो की रोटी खाने के बाद बीमार हो गए। सभी को गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) बकस्वाहा लाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है। जानकारी के अनुसार, यह घटना उस समय घटी जब परिवार के सदस्य- फूलबाई पटेल (उम्र 70), मदन पटेल (उम्र 45), दिनेश पटेल (उम्र 35) और राधारानी पटेल (उम्र 60) ने दोपहर एक बजे कोदों की रोटी खाई। इसके बाद, उन्हें उल्टियां, पेट दर्द और चक्कर आने की समस्या उत्पन्न हुई। गंभीर हालत में उन्हें तत्काल सीएचसी बकस्वाहा लाया गया।

सीएचसी के डॉक्टर रविराज ने बताया कि प्राथमिक उपचार के बाद सभी का स्वास्थ्य स्थिर हो गया है। फिलहाल, सभी खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं और उन्हें निगरानी में रखा गया है। डॉ रविराज ने बताया कि यह घटना एक गंभीर चेतावनी है कि अगर भोजन में कोई समस्या हो या उसमें कोई विषाक्तता हो, तो वह तुरंत गंभीर परिणाम दे सकती है। खासकर, पुरानी या पारंपरिक रोटियों और खाद्य पदार्थों के सेवन में विशेष सावधानी बरतनी चाहिए। 

PunjabKesariडॉक्टरों का कहना है कि कोदों की रोटी खाने से पहले उसकी गुणवत्ता और ताजगी की जांच जरूर करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कभी-कभी महंगा भी पड़ सकता है, इसलिए हर किसी को यह ध्यान रखना चाहिए कि उनका भोजन सुरक्षित और स्वस्थ हो, ताकि ऐसी घटनाएं न हों।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!