PM मोदी 25 दिसंबर को आएंगे MP, छतरपुर में केन-बेतवा लिंक परियोजना का करेंगे भूमिपूजन

Edited By meena, Updated: 12 Dec, 2024 05:01 PM

pm modi will visit mp on 25 december

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री...

भोपाल : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर छतरपुर में संशोधित केन बेतवा लिंक परियोजना का भूमि पूजन करेंगे। डॉ यादव राज्य सरकार के एक साल पूरा होने पर आज यहां संवाददाताओं से चर्चा कर रहे थे। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष और लोकसभा सांसद विष्णुदत्त शर्मा के साथ ही उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला भी उपस्थित रहे। चर्चा के दौरान डॉ यादव ने बताया कि स्वर्गीय वाजपेयी ने कहा था कि उपलब्ध संसाधनों का बेहतर उपयोग होना चाहिए। उन्होंने ही नदी जोड़ो परियोजना की परिकल्पना की थी। प्रधानमंत्री मोदी से इस संबंध में संवाद के बाद राज्य सरकार ने केन बेतवा लिंक परियोजना की उलझनों को समझा। किन्हीं कारणों से इसकी लागत बढ़ गई है। विभागों के तालमेल की वजह से इस परियोजना में रुकावटें आ रहीं थीं, लेकिन अब 25 दिसंबर को प्रधानमंत्री मोदी इसका भूमिपूजन करने वाले हैं।

उन्होंने बताया कि इस परियोजना से बुंदेलखंड की तस्वीर बदल जाएगी। इससे 10 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई होगी। राज्य के छतरपुर, निवाड़ी, सागर, विदिशा, दमोह, पन्ना, टीकमगढ़, दतिया और रायसेन को इसका लाभ मिलेगा। इससे सिंचाई के साथ पेयजल की सुविधा भी मिलेगी।

उन्होंने कहा कि इसी तरह पार्वती-कालीसिंध-चंबल का मामला भी उलझा था। राजस्थान में विरोधी सरकार भी इस परियोजना को अटका रही थी। इस योजना से उत्तर पश्चिमी मध्यप्रदेश के श्योपुर से आगर तक शिवपुरी, गुना, श्योपुर, देवास उज्जैन, आगर, सीहोर, राजगढ़, इंदौर, शाजापुर, मंदसौर, मुरैना की स्थिति बदलने वाली है। इसके लिए राजस्थान से कई बैठकें हुईं और पिछले दिनों प्रधानमंत्री मोदी के सामने जयपुर में हुई बैठक में सहमति बनी।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!