Edited By meena, Updated: 15 Jan, 2026 08:21 PM

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना आज देश के करोड़ों किसानों के लिए बड़ी आर्थिक राहत बन चुकी है। इस योजना के तहत केंद्र सरकार पात्र किसानों को हर साल 6,000 रुपये की सहायता देती है....
भोपाल : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना आज देश के करोड़ों किसानों के लिए बड़ी आर्थिक राहत बन चुकी है। इस योजना के तहत केंद्र सरकार पात्र किसानों को हर साल 6,000 रुपये की सहायता देती है, जो तीन बराबर किस्तों में सीधे किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर की जाती है। अब तक सरकार 21 किस्तें जारी कर चुकी है और किसानों को 22वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यही है—अगली किस्त आखिर कब आएगी?
क्या कहता है PM किसान का पुराना ट्रेंड?
PM किसान सम्मान निधि योजना के तहत हर साल किस्तें इस तय पैटर्न पर जारी होती हैं—
पहली किस्त: अप्रैल – जुलाई
दूसरी किस्त: अगस्त – नवंबर
तीसरी किस्त: दिसंबर – मार्च
पिछली यानी 21वीं किस्त नवंबर 2025 में किसानों के खातों में भेजी गई थी। इस आधार पर 22वीं किस्त दिसंबर 2025 से मार्च 2026 के बीच जारी की जानी है।
कब आ सकती है 22वीं किस्त?
पिछले वर्षों के रिकॉर्ड और ट्रेंड को देखें तो संभावना जताई जा रही है कि—सरकार मार्च 2026 में या फिर अप्रैल 2026 की शुरुआत में 22वीं किस्त किसानों के खातों में ट्रांसफर कर सकती है। हालांकि, सरकार की ओर से अभी तक इसकी आधिकारिक तारीख का ऐलान नहीं किया गया है।
किस्त पाने के लिए ये काम ज़रूर करें
अगर आप चाहते हैं कि आपकी 22वीं किस्त बिना रुकावट मिले, तो इन बातों का ध्यान रखना ज़रूरी है—
- e-KYC पूरा होना चाहिए
- बैंक खाता आधार से लिंक हो
- भूमि रिकॉर्ड सही और अपडेटेड हों
- नाम, आधार और बैंक डिटेल में कोई गलती न हो
- इनमें से किसी भी प्रक्रिया में गड़बड़ी होने पर किस्त अटक सकती है।