MP परिवहन विभाग का बड़ा फैसला, अब प्रधान आरक्षक भी काटेंगे चालान

Edited By meena, Updated: 15 Jan, 2026 05:15 PM

in madhya pradesh even head constables will now be able to issue challans traf

सड़क सुरक्षा और बढ़ते ट्रैफिक दबाव को देखते हुए मध्य प्रदेश परिवहन विभाग ने एक बड़ा प्रशासनिक फैसला लिया है। अब प्रधान आरक्षक भी चालान काटेंगे। इसके तहत विभाग की ओर से 42 प्रधान ....

भोपाल : सड़क सुरक्षा और बढ़ते ट्रैफिक दबाव को देखते हुए मध्य प्रदेश परिवहन विभाग ने एक बड़ा प्रशासनिक फैसला लिया है। अब प्रधान आरक्षक भी चालान काटेंगे। इसके तहत विभाग की ओर से 42 प्रधान आरक्षकों को चालानी कार्रवाई के लिए तैनात किया जाएगा। इस निर्णय का उद्देश्य ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्ती से कार्रवाई करना है।

मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई का अधिकार

परिवहन विभाग के प्रधान आरक्षकों को अब मोटर व्हीकल एक्ट की सभी धाराओं में कार्रवाई करने का अधिकार दिया गया है। इसके लिए विभाग द्वारा अधिसूचना में संशोधन कर नया गजट नोटिफिकेशन जारी किया गया है।

अब तक परिवहन विभाग में केवल वरिष्ठ अधिकारी, निरीक्षक और मंडल स्तर के अफसर ही चालानी कार्रवाई कर रहे थे। लेकिन जमीनी स्तर पर स्टाफ की कमी के कारण प्रभावी कार्रवाई नहीं हो पा रही थी। इस स्थिति को देखते हुए परिवहन आयुक्त कार्यालय की ओर से प्रस्ताव भेजा गया, जिसके बाद यह बदलाव किया गया है।

स्टाफ की कमी बनी थी चुनौती

वर्तमान में परिवहन विभाग में सब-इंस्पेक्टर स्तर के करीब 35 अधिकारी पदस्थ हैं, जबकि एएसआई स्तर का कोई भी अधिकारी नहीं है। नए आदेश के बाद अब हवलदार स्तर के कर्मचारी भी चालानी कार्रवाई की जिम्मेदारी निभा सकेंगे, जिससे ट्रैफिक नियमों के पालन में सख्ती आने की उम्मीद है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!