दुकानदार का बेटा बनेगा जज, छतरपुर के प्रियदर्शन ने सिविल जज परीक्षा में पाया चौथा रैंक

Edited By meena, Updated: 12 Dec, 2024 08:13 PM

chhatarpur s priyadarshan got fourth rank in civil judge exam

छतरपुर शहर के रहने वाले गोस्वामी परिवार में उस समय खुशियों की लहर दौड़ गई...

छतरपुर (राजेश चौरसिया) : छतरपुर शहर के रहने वाले गोस्वामी परिवार में उस समय खुशियों की लहर दौड़ गई, जब छत्तीसगढ़ के सिविल जज का परीक्षा परिणाम आया। दरअसल छतरपुर के रहने वाले प्रियदर्शन गोस्वामी ने छत्तीसगढ़ की सिविल जज परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। प्रियदर्शन ने परीक्षा में चौथी रैंक हासिल की है और उनकी इस उपलिब्ध पर उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

छतरपुर में बीज की दुकान चलाने वाले रामदत्त गोस्वामी के पुत्र प्रियदर्शन गोस्वामी ने परिणाम आने के बाद गुरूवार को जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल बागेश्वर धाम पहुंचकर पूजा-अर्चना की और धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से आशीर्वाद लिया। प्रियदर्शन की सफलता पर पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने भी खुशी जाहिर की।

PunjabKesari

वहीं दूसरी ओर जब प्रियदर्शन के सिविल जज बनने की खबर शहर में फैली तो उनके दोस्तों, शुभचिंतकों और रिश्तेदारों ने आतिशबाजी करते हुए मिठाई बांटकर खुशियां मनाईं। किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष बॉबी राजा गठेवरा भी उनके घर ढोल-नगाड़े लेकर पहुंचे और माला पहनाकर बधाई दी।

परीक्षा की तैयारी के बारे में बात करते हुए प्रियदर्शन गोस्वामी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया। प्रियदर्शन ने कहा कि असफलता से डरकर प्रयास बंद नहीं करना चाहिए। उनका भी सिविल जज बनने का सपना पहले प्रयास में पूरा नहीं हुआ था लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और दूसरी बार प्रयास किया, जिसमें उन्हें सफलता मिली है। प्रियदर्शन का कहना है सिविल जज बनने के पीछे की मंशा गरीब तबके के लोगों को न्याय दिलाना है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!