Edited By meena, Updated: 19 Dec, 2024 03:56 PM
छतरपुर जिले के लवकुशनगर थाना क्षेत्र के मुडेरी गांव में गोलीबारी का मामला सामने आया है...
छतरपुर (राजेश चौरसिया) : छतरपुर जिले के लवकुशनगर थाना क्षेत्र के मुडेरी गांव में गोलीबारी का मामला सामने आया है। जहां दो लोगों की वर्चस्व की लड़ाई में मासूम को गोली लगी है। जानकारी के मुताबिक मंगलवार को जनसुनवाई में पहुंचे मुडेरी निवासी एक युवक ने आशंका जताई थी कि कुछ लोग उसपर फर्जी केस लगवा सकते हैं और अब वारदात की यही आ रही है।
दरअसल आज लवकुशनगर के ग्राम मुंडेरी में गोली चली है जिसमें एक युवक का खुलेआम नाम लिया जा रहा है कि उसने गोली मेरी है। हालांकि यह पुलिस जांच का विषय है, पुलिस जांच से ही क्लियर हो पायेगा कि घटना क्या है और माज़रा क्या है। यह घटना सत्य है या षड्यंत्र बनावटी है।