Edited By Himansh sharma, Updated: 25 Dec, 2024 12:22 PM
धार में कार में लगी आग एक व्यक्ति की मौत
धार। मध्यप्रदेश के धार जिले में भयानक सड़क हादसा हुआ है, मनावर तहसील अंतर्गत चौकी सिंघाना के कोसवाड़ा नाहरपुर के पास से निकल रही कार में मंगलवार को अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि कार पूरी तरह से जलकर राख हो गई है और चालक की भी दर्दनाक मौत हो गई है। दरअसल कार सिंघाना से कानपुर की तरफ जा रही थी तभी नहर पुल के पास कार पहुंची थी और कार में अचानक आग लग गई, देखते ही देखते कार पूरी तरह से जलकर राख हो गई।
आपको बता दें कि कार में आग को लगता हुआ देख आसपास के किसानों ने चालक को कार से निकालने का काफी प्रयास किया लेकिन आग इतनी भयानक थी कि चालक को बचाया नहीं जा सका। आग की सूचना पर मौके पर सिंघाना पुलिस पहुंची और तत्काल फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी गई और आग को बुझाया गया।
लेकिन कार सहित चालक जल गया था। चौकी प्रभारी प्रकाश सरोदे से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस मौके पर पहुंची थी। मृतक वाहन चालक संभवतः निसरपुर का रहने वाला और वाहन मालिक का पुत्र है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।