Edited By Himansh sharma, Updated: 16 Dec, 2024 12:23 PM
मुरैना जिले में एक किसान के ट्रैक्टर में अचानक भीषण आग लग गई,
मुरैना। (रोहित शर्मा): मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में एक किसान के ट्रैक्टर में अचानक भीषण आग लग गई, आपको बता दें कि ट्रैक्टर चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई है। जिसके बाद मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया ट्रैक्टर जलकर पूरी तरह से खाक हो गया है बताया जा रहा है कि किसान खेत जोतकर ट्रैक्टर को लेकर घर पर वापस आ रहा था।
तभी उसमें अचानक आग लग गई यह घटना स्टेशन थाना क्षेत्र में आने वाले इमलिया गांव की है। ट्रैक्टर में किन कारण के चलते आग लगी है फिलहाल इसका पता नहीं चल पाया है, घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।