Edited By Himansh sharma, Updated: 06 Dec, 2024 06:08 PM
![a girl committed suicide by consuming poison in morena](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2024_12image_18_06_565634653passaho-ll.jpg)
जिले में आने वाले जौरा कस्बे के आलापुर में एक युवती ने जहरीला पदार्थ खा लिया और जान दे दी।
मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में आने वाले जौरा कस्बे के आलापुर में एक युवती ने जहरीला पदार्थ खा लिया और जान दे दी। यह घटना शुक्रवार दोपहर की है युवती को घबराहट हो रही थी इसके बाद युवती ने परिजनों को बताया कि उसने जहर खा लिया है। परिजन उसे तत्काल मुरैना अस्पताल लेकर पहुंचे यहां पर युवती की मौत हो गई। आपको बता दें कि जौरा कस्बे के आलापुर में विक्रम प्रजापति का परिवार रहता है।
युवती रेशमा कुछ दिनों से गुमसुम चल रही थी और परिजन भी उससे पूछते थे तो जवाब नहीं देती थी शुक्रवार को उसने जहरीला पदार्थ खा लिया, पहले परिजन उसको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे यहां से मुरैना अस्पताल रेफर कर दिया गया वहां पहुंचते ही डॉक्टरों ने रेशम को मृत घोषित कर दिया।