भीषण आग से कपड़ों का गोदाम स्वाहा... मुख्यमंत्री प्रोत्साहन राशि से मिली स्कूटी जली तो बिलखने लगी छात्रा

Edited By meena, Updated: 05 Dec, 2024 02:00 PM

guna clothes warehouse destroyed in massive fire

गुना में बीजी रोड ओवर ब्रिज के नीचे शॉर्ट सर्किट से आगजनी की घटना सामने आई है। इस दौरान कपड़े की एक गोदाम पूरी तरह जलकर राख हो गई...

गुना (मिस्बाह नूर) : गुना में बीजी रोड ओवर ब्रिज के नीचे शॉर्ट सर्किट से आगजनी की घटना सामने आई है। इस दौरान कपड़े की एक गोदाम पूरी तरह जलकर राख हो गई। वहीं आसपास की दो दुकानों और एक घर के परिसर में खड़ी स्कूटी को भी नुकसान पहुंचा है। बीजी रोड रेलवे फाटक के पास आगजनी की यह घटना गुरुवार तड़के करीब 4 बजे हुई।

PunjabKesari

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक एक विद्युत मीटर में शॉर्ट सर्किट हुआ था, जिसकी वजह से उसके तार उखड़ गए और मीटर के ऊपर रखी पॉलीथिन भी जल गई। कुछ ही देर बाद कपड़े से भरी एक गोदाम के अंदर से आग की लपटें बाहर निकलने लगी। जिस देखकर गोदाम के पास ही दुकान संचालित करने वाला दिव्यांग सोनू घबराकर बाहर आया और मोहल्लेवासियों को एकत्रित कर लिया। आगजनी पर काबू पाने के प्रयास शुरु होते इससे पहले ही पूरी दुकान राख में तब्दील हो चुकी थी। वहीं शॉर्ट सर्किट होते ही एक बड़ी पॉलीथिन में आग लगी जिससे आग की लपटें यहां-वहां गिरी और पड़ोस में रहने वाले विनोद समर की स्कूटी को बड़ा नुकसान पहुंचा है। आगजनी के दौरान जलकर राख हुई गोदाम भरत कुमार जोगी की बताई जा रही है।

PunjabKesari

वे कोतवाली गली में हौजरी की अस्थाई दुकान लगाता है। आगजनी की चपेट में आई स्कूटी गोदाम के पड़ोस में रहने वाले विनोद की है। यह स्कूटी विनोद कुमार समर की बेटी ने मध्यप्रदेश सरकार द्वारा मिली 25 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि से खरीदी थी, शेष राशि परिवारजनों ने दी थी। जिसके बाद छात्रा बेहद दुखी नजर आई। इसी तरह गोदाम के पास ही दुकान चलाने वाले दिव्यांग सोनू की दुकान को भी नुकसान पहुंचा है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!