जाको राखे साइयां मार सके ना कोई... चलती ट्रेन की चपेट में आने लगा युवक, शिक्षक ने खींच कर बचा ली जान

Edited By meena, Updated: 05 Dec, 2024 01:45 PM

a young man was about to get hit by a moving train a teacher saved his life

जाको राखे साइयां मार सके ना कोई...कहावत तो हम सबने कई बार सुनी है लेकिन इसका जीता जागता उदाहरण छिंदवाड़ा में देखने को मिला...

छिंदवाड़ा (साहुल सिंह) : जाको राखे साइयां मार सके ना कोई...कहावत तो हम सबने कई बार सुनी है लेकिन इसका जीता जागता उदाहरण छिंदवाड़ा में देखने को मिला। जहां एक टीचर ने चलती ट्रेन की चपेट में आने से पहले ही एक युवक की जान बचा ली। घटना से वो वाक्य सच हो गया कि ईश्वर जिसे बचाना चाहता है वह ईश्वर किसी भी प्रकार से उस व्यक्ति की मदद कर ही देता है।

PunjabKesari

घटना हिरदागढ़ रेलवे स्टेशन की है जहां एक युवक ट्रेन की चपेट से आते आते एक शिक्षक की वजह से बाल बाल बच गया। दरअसल, छिंदवाड़ा से नागपुर की ओर जाने वाली शहडोल एक्सप्रेस हिरदागढ़ रेलवे स्टेशन पर रुकी हुई थी। युवक नाश्ता लेकर चलती ट्रेन में चढ़ने लगा तो अचानक पैर स्लिप होने की वजह से चलती ट्रेन से लटक गया तभी एक शिक्षक द्वारा अपनी जान की परवाह न करते हुए युवक की जान बचाई।

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार छिंदवाड़ा से नागपुर की ओर जा रहा युवक अपने परिवार के साथ ट्रेन में सफर कर रहा था जब ट्रेन हिरदागढ़ में रुकी तो नाश्ता लेने गया तो ट्रेन चलने लगी युवक चलती ट्रेन में चढ़ने लगा। पैर स्लिप होने से युवक प्लेटफार्म पर 100 मीटर की दूरी तक घिसटता चला गया। तभी बावनवाडा के प्राचार्य विजय आचार्य द्वारा उसे खींचकर सुरक्षित ट्रेन में अंदर पहुंचाया।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!