क्रिकेट मैदान में जानलेवा संघर्ष, 27 वर्षीय क्लर्क को बैट से पीटकर मार डाला, मां बोली-मैने बेटे को उंगली तक नहीं लगाई बेरहमों ने जान ले ली

Edited By Desh sharma, Updated: 19 Jan, 2026 10:27 PM

deadly clash on the cricket field 27 year old clerk beaten to death with a bat

बैतूल शहर के गंज थाना क्षेत्र के कत्ल ढाना इलाके में रविवार शाम क्रिकेट खेलने के विवाद ने एक परिवार की खुशियां छीन लीं। बीच-बचाव करने गए 27 वर्षीय मोहित गोहे की बैट और डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।

बैतूल (रामकिशोर पवार):  बैतूल शहर के गंज थाना क्षेत्र के कत्ल ढाना इलाके में रविवार शाम क्रिकेट खेलने के विवाद ने एक परिवार की खुशियां छीन लीं। बीच-बचाव करने गए 27 वर्षीय मोहित गोहे की बैट और डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मोहित हाउसिंग बोर्ड में लिपिक थे। उन्हें अनुकंपा नियुक्ति मिली थी ।

बीच बचाव करने गए मोहित को भुगतना पड़ा खामियाजा

घटना उस समय हुई जब मोहल्ले के बड़े ग्राउंड में बच्चे क्रिकेट खेल रहे थे। खेल के दौरान बड़े ग्राउंड पर दो पक्षों में झगड़ा हुआ और पत्थरबाजी शुरू हो गई। इसी बीच छोटे ग्राउंड में खेल रहे बच्चों पर भी पत्थर गिरने लगे। मोहित की मां ने रोते हुए बताया “बड़े ग्राउंड के बच्चे झगड़ने लगे थे। मैंने अपने बेटे से कहा कि पत्थर आ रहे हैं, छोटे बच्चों को लग जाएगा। तभी मोहित उठे, बोले कि मैं देखता हूं।

तभी वहां दो लड़के आए और मेरे बेटे पर हाथ उठाने लगे। जब मोहित ने रोका तो उन पर बैट से हमला कर दिया। दो-तीन वार किए, सिर फट गया, बहुत खून बहा। कोई बचाने नहीं आया, सब देखते रहे। आज भी मेरी साड़ी उसी खून से रंगी हुई है। मैंने बेटे को कभी एक उंगली नहीं लगाई बेरहमों ने उसकी जान ही ले ली।

दो साल पहले ही मोहित की शादी हुई थी, उसका एक बेटा है। मोहित की पत्नी प्रीति शोक में डूब गई हैं। पति ने रुँआसे गले से  बोला कि  “मैंने पति से कहा था, बच्चे को लग जाएगा तो जाकर समझा दे। वो सो रहे थे। वहां जाकर समझाना शुरू किया तो उन्होंने पीटना शुरू कर दिया। जब दौड़कर पहुंची तो वो जमीन पर पड़े थे। परिवार घायल मोहित को निजी अस्पताल ले गया था, जहां से उन्हें भोपाल रैफर कर दिया गया था।  उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतक का शव आज बैतूल लाया गया।

दीपक धुर्वे और पुनीत कहारे युवकों का हुआ था विवाद

पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र जैन ने बताया कि झगड़े में शामिल दीपक धुर्वे और पुनीत कहारे नाम के युवक आपस में भिड़े थे। मोहित बीच-बचाव करने गए तो उन पर बैट और डंडों से हमला कर दिया गया। दीपक पहले भी धारा 307 (हत्या के प्रयास) का आरोपी रह चुका है, जबकि पुनीत पर भी कई अपराध दर्ज हैं। दोनों आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश के लिए पुलिस की टीमें लगाई गई हैं। दो साल पहले ही मोहित की शादी हुई थी, पीछे रोता-बिलखता परिवार और मासूम बेटा छोड़ गए।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!