Edited By meena, Updated: 13 Dec, 2024 04:02 PM
मुरैना जिले के बागचीनी थाना इलाके में रेत माफिया ने रेत से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली से बाइक सवार युवक को कुचल दिया...
मुरैना (रोहित शर्मा) : मुरैना जिले के बागचीनी थाना इलाके में रेत माफिया ने रेत से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली से बाइक सवार युवक को कुचल दिया। चंबल इलाके में रेत माफियाओं के हौसले इतने बुलंद के धनौली से रेत का उत्खनन कर रहे हैं और सामने आने वाले बाइक सवार या कर चालकों को भी कुचलना से पीछे नहीं हटते। रेत माफिया ने युवक सोनू गोस्वामी की मोटरसाइकिल में भीषण टक्कर मारी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीण सोनू को जिला अस्पताल मुरैना लेकर आए। वहां से डॉक्टर ने गंभीर हालत में ग्वालियर रेफर कर दिया।
ग्रामीणों ने एक्सीडेंट की घटना की सूचना थाना प्रभारी बागचीनी को दी लेकिन पुलिस 1 घंटे तक मौके पर नहीं पहुंची। जब वन विभाग की टीम ने रेत के ट्रैक्टर और ट्राली को जब्त कर लिया। उसके बाद थाना प्रभारी भूमिका दुबे ट्रैक्टर ट्राली को छुड़ाने के लिए वन विभाग की टीम के पास मौके पर पहुंची। हालांकि आरोप है कि जिले में राजनेताओं का माफिया को खुला संरक्षण है इसलिए पुलिस भी अब कार्रवाई नहीं कर रही और माफियाओं को संरक्षण देने का काम भी पुलिस करने में जुटी हुई है। आल्हा की चंबल नदी के रेत की ट्रैक्टर ट्राली को वन विभाग की टीम ने जब्त कार्रवाई शुरू कर दी है।
वहीं जौरा डिप्टी रेंजर विनोद उपाध्याय ने बताया कि जब हम अपनी बीट से लौट रहे थे तो सूचना मिली कि एक ट्रैक्टर में एक्सिडेंट किया है तो हम मौके पर पहुंचे और पंचनामा बनाया जिसके बाद ट्रैक्टर को जप्त किया है,राजसात के लिए गेम रेंज देवरी के लिए फोन पर सूचना दे दी है।