Edited By Himansh sharma, Updated: 27 Sep, 2024 06:04 PM
मऊगंज में शुक्रवार को शाहपुर थाना क्षेत्र में करह गांव में 9 साल की शिवानी पैर फिसलने से कुएं में गिर गई
मऊगंज। मध्य प्रदेश के मऊगंज में शुक्रवार को शाहपुर थाना क्षेत्र में करह गांव में 9 साल की शिवानी पैर फिसलने से कुएं में गिर गई और उसकी मौत हो गई है। आपको बता दें कि छात्रा स्कूल जाने के लिए तैयार हो रही थी और उससे पहले छात्रा नहाने के लिए गई थी। कुएं से पानी भरते समय उसका पैर फिसल गया और वह कुएं में गिर गई, जब शिवानी काफी देर तक घर नहीं आई तो उसकी दादी कुएं के पास उसे देखने पहुंची तो उनके होश उड़ गए।
शोर सुनकर आसपास के लोग भी कुएं पर पहुंच गए थे और शाहपुर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल मऊगंज भेज दिया है। वहीं शाहपुर थाना पुलिस का कहना है की छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है मामला दर्ज कर अभी इस पूरे मामले की जांच की जा रही है।