Edited By Himansh sharma, Updated: 11 Dec, 2024 04:49 PM
इंदौर जिले में आठवीं तक के स्कूलों का टाइम बदल गया है
इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में आठवीं तक के स्कूलों का टाइम बदल गया है,ठंड ने अपने तल्ख़ तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं, प्रदेशभर में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। भोपाल के बाद अब इंदौर में ठंड की वजह से स्कूलों का टाइम बदल दिया गया है इंदौर के प्रभारी कलेक्टर शिवम वर्मा ने बुधवार को बताया की इंदौर में रात और सुबह का तापमान करीब 10 डिग्री तक बना हुआ है।लगातार ठंडी और बर्फीली हवाएं भी देखने को मिल रही हैं।
जिसकी वजह से छोटे बच्चों को स्कूल जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है इसी को देखते हुए अब इंदौर जिले में स्कूल का समय बदल दिया गया है नए आदेश के बाद अब आठवीं तक के स्कूल सुबह 9 बजे से लगेंगे,यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है,प्रभारी कलेक्टर शिवम वर्मा ने साफ़ किया है की अगर कोई स्कूल इस आदेश का पालन नहीं करेगा तो उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा। प्रशासन के इस फैसले के बाद बच्चों और उनके परिजनों ने भी राहत की सांस ली है।