Edited By Himansh sharma, Updated: 30 Sep, 2024 10:15 AM
बालाघाट जिले में बस स्टैंड स्थित पेट्रोल पंप पर एक युवक की हत्या का मामला सामने आया
बालाघाट। मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में बस स्टैंड स्थित पेट्रोल पंप पर एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है, इसके बाद सभी हमलावर फरार हो गए यह घटना रविवार रात 12 बजे की है। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई थी बताया जा रहा है की पुरानी रंजिश को लेकर इस वारदात को अंजाम दिया गया है। हमलावर आए और पेट्रोल पंप के ऑफिस का दरवाजा तोड़कर अंदर ड्यूटी में कार्यरत युवक तरुण पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, युवक पर हमला करने के बाद सभी हमलावर फरार हो गए घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।
घायल को अस्पताल पहुंचाया यहां पर चिकित्सक ने युवक को मृत घोषित कर दिया। मौके पर लोगों की भीड़ भी लग गई थी ,अभी पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है। वहीं एडिशनल एसपी विजय डाबर का कहना है कि एक महीने पहले हमलावर राजू और मोनू के बीच विवाद हुआ था, जिसकी एफआईआर भी कोतवाली में दर्ज है पुरानी रंजिश को लेकर युवक की हत्या की गई है। एक आरोपी की पहचान हो गई है उसकी गिरफ्तारी के बाद अन्य आरोपियों का भी पता चल जाएगा।