Edited By Himansh sharma, Updated: 12 Dec, 2024 06:20 PM
![passenger bus overturned in sagar district](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2024_12image_18_20_080974390kalajdml-ll.jpg)
सागर जिले में अनियंत्रित होकर एक बस पलट गई।
सागर। मध्य प्रदेश के सागर जिले में अनियंत्रित होकर एक बस पलट गई। जिससे यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। राहगीरों ने तत्काल बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला, तत्काल एंबुलेंस को भी सूचना दी गई। एंबुलेंस से सभी घायलों को अस्पताल भेजा गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह यात्री बस जरूआखेड़ा से बांदरी की तरफ जा रही थी। हादसा सत्ती घाटी के पास उतार पर हुआ, जहां बस अनियंत्रित होकर पलट गई।
आपको बता दें कि बस घाटी के मोड़ पर रेलिंग होने के कारण खाई में गिरने से बच गई थी। इस घटना में बस का ड्राइवर सहित 21 यात्री घायल हुए हैं। प्राथमिक उपचार के बाद 7 गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है, वहीं पुलिस अभी इस पूरे मामले की जांच कर रही है