Edited By Himansh sharma, Updated: 18 Dec, 2024 11:11 AM
सुसनेर क्षेत्र में बुधवार की सुबह यात्री स्लीपर कोच बस अचानक अनियंत्रित हुई और पलट गई है
आगर मालवा। मध्य प्रदेश के आगर मालवा के सुसनेर क्षेत्र में बुधवार की सुबह यात्री स्लीपर कोच बस अचानक अनियंत्रित हुई और पलट गई है, आपको बता दें कि बस खाई में उतर गई थी। नेशनल हाईवे किटखेड़ी जोड़ पर हुए इस हादसे में 6 साल की बच्ची की मौत हो गई है।
आपको बता दें की 20 यात्री घायल हुए हैं। इस घटना की जानकारी मिलते ही सुसनेर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई थी बताया जा रहा है कि 20 यात्रियों में से 8 यात्रियों की हालत गंभीर है। जिनको जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
घटना की सूचना पर आगर मालवा के कलेक्टर राघवेंद्र सिंह भी हॉस्पिटल पहुंच गए थे, उन्होंने घायलों का हाल-चाल जाना और अस्पताल प्रशासन को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं यह बस इंदौर से दिल्ली जा रही थी और इसमें 30 यात्री सवार थे।