Edited By meena, Updated: 05 Dec, 2024 04:08 PM
मुंबई आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित बिजासन घाट में बिजासन पुलिस चौकी से करीब 200 मीटर पहले आज गुरुवार दोपहर को इंदौर से...
बड़वानी (संदीप कुशवाह) : मुंबई आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित बिजासन घाट में बिजासन पुलिस चौकी से करीब 200 मीटर पहले आज गुरुवार दोपहर को इंदौर से शिर्डी जा रही यात्री बस ब्रेक फेल होने से आगे चल रहे ट्रक में पीछे से जा टकराई, हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। यात्री घबराते हुए बस से नीचे उतरे। सूचना पर पुलिस और हाईवे पेट्रोलिंग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। इसके बाद घायलों को हाईवे पेट्रोलिंग के वाहन और निजी वाहनों से सिविल अस्पताल सेंधवा भेजा गया। हादसे में कुल 18 लोग घायल हुए हैं जिनमें से एक को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार, बस इंदौर से शिर्डी जा रही थी इसी दौरान बिजासन घाट में उसका ब्रेक फेल हो गया। बस के ड्राइवर लाखन सिंह ने बताया कि सेंधवा में ही ब्रेक को ठीक कराया था लेकिन बिजासन घाट में अचानक ब्रेक फेल हो गए। इसके बाद बस आगे चल रहे वाहन में पीछे से टकरा गई। हादसे में बस का चालक स्टेरिंग में बुरी तरह फस गया था जिसे मशक्कत कर बाहर निकल गया।
हादसे के बाद टोल कंपनी की एंबुलेंस को सूचना दी गई लेकिन करीब आधा घंटे बाद तक भी एंबुलेंस नहीं पहुंची ऐसे में घायलों को पेट्रोलिंग वाहन और निजी वाहनों को रोक कर अस्पताल भेजा गया। ग्रामीणों ने बताया कि 10 किलोमीटर दूर गवाड़ी में एंबुलेंस का पॉइंट तैनात किया गया है लेकिन आज एंबुलेंस करीब 25 किलोमीटर दूर टोल से आई ऐसे में ग्रामीणों ने मांग की है कि एंबुलेंस को बिजासन चौकी पर ही खड़ा किया जाए। बिजासन घाट में अक्सर हादसे होते रहते हैं ऐसे में यहां पर एंबुलेंस और क्रेन तैनात की जानी चाहिए। बस हादसे के बाद बिजासन घाट में मुंबई जाने वाले रोड पर ट्रैफिक जाम भी लग गया करीब 40 मिनट से अधिक देर तक वहां ट्रैफिक जाम में फंसे रहे घटना की सूचना मिलने के बाद भी दर्शन चौकी प्रभारी धनेश्वर पाटिल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे थे उन्होंने घायलों को अस्पताल पहुंचाने के साथ ही हाईवे पर लगे ट्रैफिक जाम को क्लियर करवाया इस दौरान मुंबई जाने वाले मार्ग पर सेंधवा की ओर करीब 1 किलोमीटर से भी अधिक लंबा ट्रैफिक जाम लगा।