Edited By meena, Updated: 06 Dec, 2024 02:49 PM
छत्तीसगढ़ के सूरजपुर के एन एच 43 मार्ग में भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां टायर फटने से स्कॉर्पियो पलट गई...
सूरजपुर (धर्मचंद सिंह) : छत्तीसगढ़ के सूरजपुर के एन एच 43 मार्ग में भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां टायर फटने से स्कॉर्पियो पलट गई। हादसे में दो महिलाओं समेत तीन लोगों की मौत हो गई। वही दो लोग गंभीर घायल हो गए जिन्हें अंबिकापुर रेफर कर दिया गया है। दरअसल स्कॉर्पियो वाहन सवार सात लोग अंबिकापुर से मनेंद्रगढ़ एक शादी समारोह में गए हुए थे। जहां देर रात वापस अंबिकापुर जाने के दौरान चंदरपुर के पास वाहन का टायर फट गया और वाहन पलट गई। जहां दो महिला और एक युवक की मौके पर मौत हो गई। वही दो घायलों को जिला अस्पताल लाया गया। डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल 2 लोगों को अंबिकापुर रेफर कर दिया गया।
वहीं प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि भोर में 3 बजे के करीब तेज आवाज सुनकर वहां पहुंचा तो देखा गाड़ी के चारों चक्के ऊपर हैं और लोग उसके अंदर फसे हुए हैं। स्थानीय लोगों की मदद से हम लोगों ने सभी को बाहर निकाला और एंबुलेंस बुलाकर अस्पताल भेजा। वही कोतवाली पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।