Edited By meena, Updated: 07 Dec, 2024 06:46 PM
छत्तीसगढ़ के ग्राम सनौद में एक भीषण हादसा में आत्मानंद इंग्लिश स्कूल में पढ़ने वाले दो छात्रों को हाईवा ने अपनी चपेट में ले लिया...
धमतरी (पूनम शुक्ला) : छत्तीसगढ़ के ग्राम सनौद में एक भीषण हादसा में आत्मानंद इंग्लिश स्कूल में पढ़ने वाले दो छात्रों को हाईवा ने अपनी चपेट में ले लिया। जिससे मौके पर ही एक 16 साल के उज्जवल साहू नाम के छात्र की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। तो वही बाइक में पीछे बैठा हुए दूसरा छात्र खोमेंद्र कतलाम गंभीर रूप से घायल बताए जा रहा है। जिसका धमतरी के बठेना अस्पताल में इलाज चल रहा है।
बताया जा रहा है कि मृतक छात्र उज्जवल साहू, उम्र 16 वर्ष दसवीं का छात्र था। घायल खोमेंद्र कतलाम, ग्राम बोहरा का रहने वाला बताया जा रहा था। जो कक्षा छठवीं में पढ़ाई करता था। दोनों छात्र आत्मानंद इंग्लिश स्कूल अलमरीकला पढ़ाई करते थे जो रोज की तरह आज भी स्कूल के गए हुए थे और स्कूल से बाइक में सवार होकर वापस अपने घर आ रहे थे। तभी इस दौरान ग्राम पड़कीभाट के पास अज्ञात हाईवा ने अपनी चपेट में ले लिया।
बताया जा रहा है कि ओवरटेक के चलते यहां हादसा हुआ है। वही धमतरी के जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए छात्र का शव लाया गया। वही ग्रामीणों ने सनौद थाना पर आरोप लगाया कि शहर के अंदर लगातार बड़ी वाहन तेज रफ्तार से चल रही है और पुलिस इस पर रोक नहीं लगा रही है जिसके कारण शहर में सड़क हादसा हो रहा हैं। बहरहाल पुलिस मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। वहीं घायल छात्र खोमेंद्र कतलाम जो कक्षा छठवीं में पढ़ाई करता है जिसका धमतरी जिले के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है जो जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है जिसकी हालत काफी गंभीर बताई जा रही है।