स्कूल के सहभोज को शिक्षकों ने फोटो सेशन में किया तब्दील, अलग-अलग एंगल से  खिंचवाए फोटो, DEO ने लगाई सख्त फटकार

Edited By Desh sharma, Updated: 26 Jan, 2026 05:13 PM

the teachers turned the school lunch into a photo session

छतरपुर जिले में गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित एक सरकारी कार्यक्रम में अनुशासनहीनता का मामला सामने आया है। शहर के पास ग्राम नारायणपुरा स्थित शासकीय माध्यमिक शाला नारायणपुरा में बच्चों के साथ प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों का सहभोज कार्यक्रम...

छतरपुर (राजेश चौरसिया): छतरपुर जिले में गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित एक सरकारी कार्यक्रम में अनुशासनहीनता का मामला सामने आया है। शहर के पास ग्राम नारायणपुरा स्थित शासकीय माध्यमिक शाला नारायणपुरा में बच्चों के साथ प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों का सहभोज कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इसका मकसद जहां उद्देश्य बच्चों के साथ सहभागिता और सामाजिक समरसता दिखाना था, वहीं मौके पर मौजूद कुछ शिक्षक और स्टाफ इसे फोटो सेशन में बदलते नजर आए।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सहभोज के दौरान शिक्षक और स्टाफ खाना परोसने के बहाने बार-बार बच्चों और अतिथियों के पास पहुंचते रहे और अलग-अलग एंगल से फोटो खिंचवाते नजर आए। शिक्षकों के इस व्यवहार से मौके पर मौजूद जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) अरुण शंकर पांडे नाराज हो गए। उन्होंने सार्वजनिक रूप से शिक्षकों को फटकार लगाई और स्पष्ट शब्दों में कहा कि कार्यक्रम की गरिमा बनाए रखें और अनावश्यक आवाजाही बंद करें। DEO ने शिक्षकों को सख्त निर्देश दिए कि सहभोज के दौरान अपनी जिम्मेदारी निभाएं, न कि फोटो खिंचवाने में समय गंवाएं।

DEO की फटकार के बाद शिक्षकों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई। यह पूरा घटनाक्रम कैमरे में कैद हो गया, जिसका वीडियो अब चर्चा का विषय बना हुआ है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह DEO अनुशासन बनाए रखने के लिए सख्त रुख अपनाते नजर आ रहे हैं।

इस घटना के बाद शिक्षा विभाग में भी हलचल मच गई है। माना जा रहा है कि मामले की रिपोर्ट उच्च अधिकारियों तक भेजी जा सकती है। वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसे राष्ट्रीय पर्वों पर शिक्षकों को उदाहरण प्रस्तुत करना चाहिए, न कि लापरवाही दिखानी चाहिए।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!