Edited By Himansh sharma, Updated: 21 Jan, 2026 02:55 PM

मध्य प्रदेश के खंडवा में एक दर्दनाक हादसा हुआ है।
खंडवा। (मुश्ताक मंसूरी): मध्य प्रदेश के खंडवा में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। पूर्व विधायक देवेंद्र वर्मा के प्रतिनिधि रहे जावर के धनगांव क्षेत्र के भाजपा नेता रामनारायण राठौर का एक्सीडेंट के बाद इंदौर में उपचार के दौरान निधन हो गया।
दरअसल, जावर थाना क्षेत्र अंतर्गत सहेजला रोड पर रोहिणी फाटे के पास सोमवार रात को एक तेज रफ्तार JCB से टक्कर लगने की घटना हुई। बाइक से जा रहे भाजपा नेता रामनारायण राठौर JCB के अगले पंजे की चपेट में आ गए और गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे के बाद नाराज लोगों ने मौके पर JCB रोक दी, लेकिन ऑपरेटर मौके से फरार हो गया। गंभीर हालत में रामनारायण राठौर को खंडवा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनके हाथ में फ्रैक्चर के साथ सिर और पसली में भी गंभीर चोटें थीं।
सुरक्षा और बेहतर उपचार के लिए उन्हें इंदौर के CHL अपोलो हॉस्पिटल रेफर किया गया। हालांकि, उपचार के दौरान मंगलवार दोपहर लगभग 3 बजे उनका दुखद निधन हो गया।
रामनारायण राठौर न केवल भाजपा के कर्मठ कार्यकर्ता थे, बल्कि पूर्व विधायक देवेंद्र वर्मा के भी प्रतिनिधि रहे हैं। उनके निधन से जावर के धनगांव और आसपास के क्षेत्रों में शोक की लहर फैल गई है।
पूर्व विधायक देवेंद्र वर्मा ने रामनारायण राठौर के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। बुधवार सुबह 11 बजे पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की गई और उसके बाद उनका शव धनगांव के लिए रवाना कर दिया गया।