Edited By Desh sharma, Updated: 23 Jan, 2026 11:53 PM

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक सियासी पत्र ने हलचल मचा दी है। इस पत्र के सामने आने के बाद राजनीति में गरमाहट देखते को मिल रही है। दरसअल कांग्रेस और AIMIM के बीच प्रस्तावित बैठक का पत्र वायरल होने से प्रदेश की राजनीति में तूफान सा आ गया है।
(भोपाल): मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक सियासी पत्र ने हलचल मचा दी है। इस पत्र के सामने आने के बाद राजनीति में गरमाहट देखते को मिल रही है। दरसअल कांग्रेस और AIMIM के बीच प्रस्तावित बैठक का पत्र वायरल होने से प्रदेश की राजनीति में तूफान सा आ गया है। इस पत्र से जहां कई सवाल खड़े हो रहे हैं वहीं बीजेपी ने इसे कांग्रेस और AIMIM की सांठगांठ का प्रमाण बताकर कांग्रेस पर निशाना साधा है। बीजेपी ने कांग्रेस के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के बयान पर पलटवार करते हुए करारा प्रहार किया है।
दिग्गी ने बीजेपी- आरएसएस और ओवैसी को मिलकर ध्रुवीकरण करने वाला बताया था
दरअसल दिग्विजय सिंह ने बीजेपी- आरएसएस और ओवैसी को मिलकर ध्रुवीकरण का खेल खेलने वाला एक बयान दिया था। लेकिन अब इस पत्र के सामने आने के बाद कांग्रेस ही कटघरे में आ गई है। कांग्रेस और AIMIM नेताओं की कथित बैठक का पत्र वायरल होने से राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इसमें कांग्रेस विधायक आतिफ अकील और AIMIM प्रदेश अध्यक्ष मोहसिन अली खान की बैठक का जिक्र है।
मध्यप्रदेश शहर महिला कांग्रेस के पुलिस प्रशासन को दिए गए पत्र ने राजनीतिक तूफान खड़ा हो गया है। दरअसल यह पत्र अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त के नाम संबोधित है, जिसमें बैठक की जानकारी और सुरक्षा की मांग की गई है। इस पत्र के मुताबिक, बैठक में कांग्रेस, AIMIM, और अन्य दलों के नेता शामिल होने वाले थे। बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने इस पत्र को वायरल किया है, जो अब तहलका मचा रहा है।
दिग्गी के बयानों से कांग्रेस खुद कटघरे में
दिग्विजय सिंह के हाल में दिए बयानों ने इस विवाद को और हवा मिली है, जहां दिग्गी ने बीजेपी-आरएसएस और AIMIM को एक ही सिक्के के दो पहलू बताया था। दिग्विजय सिंह ने अपने बयान में कहा था कि बीजेपी हिंदुओं को और ओवैसी मुसलमानों को डराकर राजनीति करती है, लेकिन अब इस पत्र ने कांग्रेस को ही कटघरे में खड़ा कर दिया है,