Edited By Himansh sharma, Updated: 15 Dec, 2024 03:35 PM
इंदौर में एक व्यक्ति के जहां चोरी का मामला आया सामने
इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में एक बहुत बड़ी चोरी की घटना सामने आई है, जिसमें कुछ दिन पूर्व नौकर ने मालिक को बेहोशी की दवा खिलाकर घर में रखे एक करोड़ रुपए से अधिक के गहने 30 लाख रुपए नगद महंगे जूते महंगी घड़ियां जैकेट पर अपने साथी के साथ हाथ साफ़ कर फ़रार हो गया। जब मालिक को होश आया तो वह अस्पताल में भर्ती था पुलिस ने मामला दर्ज कर इस पूरे मामले में आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। आपको बता दें यह पूरा मामला इंदौर के तेजाजी नगर थाना क्षेत्र के सिल्वर स्ट्रिंग कॉलोनी का है।
यहां के रहने वाले मोहम्मद अनीस ने बताया कि एक दिसंबर को महू की एक कंपनी से नेपाल ने रहने वाले एक नौकर को हायर किया था। वह व्यवस्थित तरीक़े से घर पर पूरा काम कर रहा था, इसी बीच 13 तारीख़ को अनीस घर पर पहुंचा और अपने नौकर से कहा कि उसके लिए खाना बना दे उसने खाना बना कर दिया उसके बाद अनीस को चक्कर आने लगे अनीस ने अपने नौकर से कहा कि उसके पैर दबा दे और मालिश कर दे, उसके बाद अनीस होश में नहीं आया CCTV फुटेज चैक करने के बाद अनीस और उसके परिवार के होश उड़ गए, जिसमें नौकर ने 1 अपने साथी को घर पर बुलाया घर में रखे 1, करोड़ रुपये से अधिक के सोने के ज़ेवर 30 लाख रुपये नगद महंगी घड़ियाँ, महंगे चश्मे, महंगे जूते जैकेट यह सब उठाकर अनीस की कार में रखा और लेकर फ़रार हो गए।
जाने से पहले अनीश के घर बैठकर उन्होंने शराब भी पी यह पूरी घटना CCTV कैमरे में क़ैद हो गई। वहीं जाते - जाते एक CCTV कैमरे का डीवीआर पानी में फेंक कर फ़रार हो गए, तेजाजी नगर पुलिस ने इस मामले में घर से कुछ किलोमीटर दूर अनीस की कार को बरामद कर ली पर आरोपी फ़रार हो गए अनीस ने बताया कि ओला कार बुक करके उसका साथी घर पर आया था, उसके बाद उसे कुछ मालूम नहीं सीधा होश अस्पताल में आया पुलिस ने इस मामले में मुक़दमा दर्ज कर पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।