भूतड़ी अमावस्या पर आस्था का सैलाब, हजारों श्रद्धालुओं ने एक साथ लगाई मां नर्मदा में डुबकी
Edited By meena, Updated: 02 Oct, 2024 01:24 PM
बुदनी के भेरुंदा अंतर्गत प्रसिद्ध नीलकंठ नर्मदा घाट पर आज आस्था का सैलाब उमड़ा...
बुदनी (अमित शर्मा) : बुदनी के भेरुंदा अंतर्गत प्रसिद्ध नीलकंठ नर्मदा घाट पर आज आस्था का सैलाब उमड़ा। हजारों की संख्या में श्रृद्धालुओं ने जीवनदायनी मां नर्मदा में डुबकी लगाकर अपने पितरों के मोक्ष की प्रार्थना की। श्राद्ध पक्ष के बाद अपने पितरों के तर्पण के लिए भक्त भूतड़ी अमावस्या को मां नर्मदा के तट पर पहुंचकर अपने पितरों का तर्पण किया।
आपको बता दें कि भेरूंदा के प्रसिद्ध नर्मदा तट नीलकंठ में श्राद्ध पक्ष के अंतिम दिन भूतड़ी अमावस्या को हजारों श्रृद्धालु अपने पितरों का तर्पण करने पहुंचे। जहां नर्मदा में स्नान कर मां नर्मदा से अपने और अपने परिवार के खुशहाली की कामना करते हैं।
जिसको लेकर आज हजारों की संख्या में भक्त मां नर्मदा में आस्था की डुबकी लगाई। वही पितरों के मोक्ष प्राप्ति के लिए तर्पण किया।