Edited By meena, Updated: 11 Dec, 2024 03:59 PM
इंदौर की यातायात पुलिस ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए एक हजार से ज्यादा कान फाड़ू बुलेट साइलेंसरों को बुलडोजर से रौंद दिया...
इंदौर (सचिन बहरानी) : इंदौर की यातायात पुलिस ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए एक हजार से ज्यादा कान फाड़ू बुलेट साइलेंसरों को बुलडोजर से रौंद दिया। यह साइलेंसर शहर में यातायात पुलिस द्वारा चलाई गई मुहिम के तहत जब्त किए गए थे। दरअसल इंदौर की यातायात पुलिस ने मुहिम चलाकर बुलेट से पटाखों और रिवाल्वर की गोली जैसा साउंड निकालने वाले बुलेट के साइलेंसरों को जब्त करते हुए बाइक सवारों पर हजारों रुपए का चालान भी किया था, जिसके बाद पुलिस ने इन साइलेंसरों को बुलडोजर से रौंद दिया। जहां पुलिस ने शहर के भंवरकुआ इलाके के होलकर कॉलेज रोड पर एक हजार से ज्यादा साइलेंसर सड़क पर जमा दिए और दो रोड रोलर की मदद से इन साइलेंसरों को रौंद दिया।
इस कार्रवाई के दौरान यातायात विभाग के डीसीपी एडिशनल डीसीपी और एसीपी सहित यातयात थाना प्रभारी भी मौजूद रहे जहां महिला पुलिसकर्मियों ने खुद बुलडोजर चलाकर इन साइलेंसरों को नष्ट किया। इससे पहले भी इंदौर यातायात पुलिस ने नवंबर में साढ़े तीन सौ साइलेंसर पर बुलडोजर चलाया था।