Edited By meena, Updated: 19 Dec, 2024 04:36 PM
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव कल 1 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा के विकास कार्यों की सौगात देने के लिए इंदौर आ रहे हैं...
इंदौर (सचिन बहरानी) : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव कल 1 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा के विकास कार्यों की सौगात देने के लिए इंदौर आ रहे हैं। यह कार्यक्रम जीएसीसी मैदान पर आयोजित होगा, जहां मुख्यमंत्री प्रमुख विकास योजनाओं का शुभारंभ करेंगे। किसको लेकर महापौर पुष्यमित्र भार्गव संभागायुक्त दीपक सिंह और कलेक्टर आशीष सिंह ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया और सभी तैयारियों का जायजा लिया।
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने यहां तैयारियों को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान इंदौर शहर के लिए विभिन्न योजनाओं की घोषणा की जाएगी, जो शहर के विकास को नई दिशा देंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री द्वारा शहरी विकास के कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं की शुरुआत की जाएगी, जिसमे मास्टर प्लान की कई सौगात भी शामिल है। जिसका शहरवासियों को सीधा लाभ मिलेगा। इसके अलावा खजराना मंदिर परिसर में बने भक्त निवास का भी मुख्यमंत्री उद्घाटन करेंगे। महापौर और प्रशासनिक अधिकारियों ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर की जा रही तैयारियों पर संतोष जताया है।