Edited By Himansh sharma, Updated: 10 May, 2025 11:24 AM

भारत-पाकिस्तान के तनाव के बीच इंदौर के होलकर स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी मिली है
इंदौर। (सचिन बहरानी): भारत-पाकिस्तान के तनाव के बीच इंदौर के होलकर स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। यह धमकी मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन को ईमेल के जरिए भेजी गई है। क्राइम ब्रांच पुलिस को इस बात की जानकारी दी गई, पूरे स्टेडियम की जांच की गई है।
स्टेडियम में कुछ संदिग्ध नहीं मिला है पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। साइबर टीम मामले की जांच कर रही है। एमपीसीए के सीईओ को उनके आधिकारिक ईमेल आईडी पर मेल किया गया है। इसमें स्टेडियम को बम से उड़ाने की बात लिखी हुई है।
ईमेल में लिखा है कि हम पाकिस्तान की स्लीपर सेल से हैं. जो ऑपरेशन सिंदूर किया है, इस तरह का क्लेश ना करें वरना अच्छा नहीं होगा। अब पुलिस की टीम ईमेल भेजने वाले को ट्रेस करने की कोशिश कर रही है।